Delhi Police Reply on Rahul Gandhi Security Breach Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'सुरक्षा उल्लंघन' मामले पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जवाब दिया है. 24 दिसंबर को राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थी. यात्रा के दिल्ली चरण में सुरक्षा में उल्लंघन का आरोप पार्टी नेताओं की ओर से लगाया गया था.


दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे. इससे पहले केंद्रीय अर्धसैनिक बल CRPF की ओर से भी स्पष्ट किया गया कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी गई.


केसी वेणुगोपाल ने उठाया था सुरक्षा चूक का मामला


कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में प्रवेश करने के बाद यात्रा की सुरक्षा से कई बार समझौता किया गया. उन्होंने लिखा कि सरकार को बदले की राजनीति में न पड़कर कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. 


केसी वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा था कि यात्रा में कई मौकों पर सुरक्षा में चूक हुई. दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रही जबकि राहुल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. 


कांग्रेस का दिल्ली पुलिस पर आरोप


गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि हालत यहां तक हो गई कि 'भारत यात्रियों' को राहुल के आसपास घेरा बनाना पड़ा और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही. कांग्रेस नेता ने पत्र के जरिये आग्रह किया कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में राहुल और 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. 


राहुल गांधी खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते देखे गए- दिल्ली पुलिस


कांग्रेस की ओर पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. सभी इकाइयों- सुरक्षा, यातायात और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और राहुल गांधी के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया था. पुलिस ने आरोप पर पलटवार किया कि राहुल गांधी खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए देखे गए थे.


बता दें कि गुरुवार (29 दिसंबर) को सीआरपीएफ ने भी कहा की राहुल गांधी ने कई मौकों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है. सीआरपीएफ की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ने 2020 से 113 बार प्रोटोकॉल तोड़ा है.


यह भी पढ़ें- 10 महीने में राहुल गांधी की सुरक्षा में 5 बार चूक, जानिए क्या है सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का नियम?