Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनेवाला को लेकर हो रहे बड़े-बड़े खुलासों से अब दिल्ली पुलिस को आफताब के सीरियल किलर होने की आशंका है. इसी को लेकर अब पुलिस जल्द से जल्द उन लड़कियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिनसे आफताब ने बंबल एप के जरिए दोस्ती की थी. पुलिस इन लड़कियों के बयान दर्ज करना चाहती है क्योंकि आफताब ने इनमें से कई लड़कियों को श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी घर बुलाया था. 


पुलिस को शक है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद किसी और की भी हत्या न की हो. वह पुलिस को जांच में भटकाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अब उसका जल्द से जल्द नार्को टेस्ट भी किया जाएगा, जिसमें वह कई सच उगलेगा. पुलिस को इससे पहले जांच में पता चला है कि आफताब श्रद्धा को मारने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद भी एक मौज भरी जिंदगी जी रहा था. वह सिम बदल बदलकर नए-नए सोशल मीडिया अकाउंट बनाया करता था और नई-नई लड़कियों से दोस्ती करता था. 


10 घंटे में किए 35 टुकड़े


मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि करीब 10 घंटे तक उसने श्रद्धा के शरीर पर इलेक्ट्रिक आरी चलाई औऱ उसके टुकड़े किए. श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास उसने किया था. श्रद्धा का हथियारा आफताब ने पूछताछ में पुलिस ये भी बताया कि वो श्रद्धा के टुकड़े कर-कर के इतना थक गया था कि उसने बाद में बीयर पी और खाना ऑर्डर कर फिल्म देखी.


इसी साल मई में की थी हत्या 


आफताब ने इस वारदात को 6 महीने पहले अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा पुलिस ने 14 नवंबर को किया. पूरा मामला तब सामने आया जब श्रद्धा के एक दोस्स ने उसके गायब होने की आशंका जताई थी और उसे शक था कि श्रद्धा के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है. श्रद्धा के पिता ने इस बात को गंभीरता से लिया और पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. 


ये भी पढ़ें: 


श्रद्धा केस की गुत्थी उलझती जा रही है! अब तक न आला-ए-कत्ल और न ही सिर मिला