नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों का एक साथ शव मिलने का मामला अब तंत्र मंत्र और बाबा के बीच घूमने लगा है. पुलिस धार्मिक एंगल से जांच कर रही है की एक परिवार के सभी सदस्यों ने कहीं 'मोक्ष' के लिए तो खुदकुशी नहीं की. सूत्रों के मुताबिक, अब दिल्ली पुलिस को जानेगदी बाबा की तलाश है. पुलिस मरने वाले लोगों का फोन खंगाल रही है जिससे सुराग मिल सकता है.
दरअसल, जिस घर में सभी के शव मिले हैं वहां से पुलिस ने एक रजिस्टर बरामद किया है. जिसमें मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताया गया है. रजिस्टर में लिखा है, ''अगर आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हाथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी.'' ध्यान रहे की जब कल सुबह पुलिस को मौत की सूचना मिली तो पुलिस ने घर में दबिश दी थी. जहां पुलिस ने पाया कि कुछ शवों के हाथ-पांव बंधे हैं. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी है. इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रजिस्टर घर के अंदर एक छोटे मंदिर के बगल में मिला. रजिस्टर में एंट्री नवम्बर 2017 से शुरू हुई है. रजिस्टर में कान में रूई डालने और मोबाइल अलग रखने का भी जिक्र है. पुलिस को लाशों के कान से रूई भी मिली है और सभी के फोन अलग एक जगह पर रखे मिले हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि ये आत्महत्या का ही मामला है. पुलिस ने किसी भी आपराधिक साजिश यानि हत्या से इनकार किया है. पुलिस ने आज 11 शवों में से छह शवों का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सभी छह की मौत लटकने से हुई है. ध्यान रहे की एक महिला को छोड़ कमरे में सभी के शव लटके हुए थे.
दिल्ली: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- लटकने से ही हुई मौत, परिजनों ने दान की आंखें
धार्मिक एंगल को कैसे मिल रही है मजबूती?
जिस घर से 11 शव मिले हैं, उस घर में 11 पाइप लगे हुए मिले हैं. उसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ये 11 पाइप घर की बाहरी दीवार पर दूसरे घर की ओर लगे हुए हैं. इन 11 पाइप में से सात पाइप झुके हुए है, जबकि चार पाइप सीधे हैं. अब ये बड़ा सवाल है कि आखिर इन 11 पाइप का मतलब क्या है? ये पाइप वहां क्यों लगाए गए हैं? जबकि इन पाइप से पानी भी नहीं निकलता है और दीवार पर भी पानी का कोई निशान नहीं है. एक दीवार पर 11 पाइप लगाना कोई सामान्य बात नहीं है.
आपको बता दें कि 11 लोगों से जुड़े परिजनों ने धार्मिक एंगल के दावों को खारिज किया है. परिवार के एक रिश्तेदार केतन नागपाल ने आरोप लगाया कि उन्हें मारा गया है. उन्होंने कहा कि परिवार बेहद खुश था. वह खुदकुशी नहीं कर सकते हैं.
दिल्ली की सांसों पर फिलहाल नहीं चलेगी आरी, 19 जुलाई तक लगी पेड़ काटने पर रोक