नई दिल्ली: दिल्ली का शाहीनबाग न केवल राजधानी में बल्कि पूरे भारत और विश्व में भी मशहूर हो चुका है. वजह है पिछले 52 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन जो सीएए और एनआरसी के खिलाफ किया जा रहा है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली प्रदेश का चुनाव आयोग भी शाहीन बाग में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. बुधवार को चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक और दिल्ली पुलिस के अधिकारी शाहीन बाग में स्थित पोलिंग स्टेशन का जायजा लेने गए तो दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने कुछ वालंटियर से बातचीत की और उनसे आने वाली 8 फरवरी को शाहीन बाग में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो इसकी अपील की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान होने से यह इलाका पूरे देश और विश्व में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए भी जाना जायेगा.


अधिकारी ले रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए पुलिस और चुनाव आयोग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे हैं. इसके तहत कुछ इलाकों को संवेदनशील श्रेणी में भी रखा गया है. शाहीनबाग भी इसी श्रेणी में है. वजह है यहां चल रहा धरना प्रदर्शन. यही कारण है कि दिल्ली चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस लगातार इस इलाके में स्थित पोलिंग बूथ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस व चुनाव आयोग के अधिकारी स्थानीय लोगों से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं और उनके बीच यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरीके से शांति व्यवस्था पर कोई बात न आए. माहौल पूरी तरीके से शांत बनी रहे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें.


मतदान भी है अपनी बात पहुंचाने का एक तरीका


बुधवार को चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक (पुलिस) एम के लाल ने शाहीन बाग में स्थित पोलिंग स्टेशन का जायजा लिया. उनके साथ में दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव व साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा भी मौजूद थे. इस दौरान एमके लाल ने स्थानीय लोगों खासतौर से प्रदर्शन में शामिल वालंटियर से भी बात की और उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि यहां के ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान अवश्य करें. एमके लाल ने कहा कि अपनी बात रखने के कई तरीके होते हैं और मतदान भी उन्हीं में से एक है. आप अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी बात को आगे तक पहुंचा सकते हैं. इसलिए मतदान अवश्य करें.


सुरक्षा को लेकर सतर्क है पुलिस


इस दौरान जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर और सतर्क है. खासतौर से पिछले कुछ दिनों में जब से गोली चलने की घटनाएं हुई हैं, उन्हें देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई हैं. पुलिस स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी व्यक्ति प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आता है उसकी पहचान आदि की जानकारी लेने के लिए कहा गया है. डीसीपी मीणा का कहना है कि मतदान के दिन पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम रहेंगे. पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. चुनाव आयोग ने भी कुछ सुझाव दिए हैं जिन पर अमल किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

झारखंड के इस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं खुले आसमान के नीचे, शिक्षा मंत्री ने दिया निर्माण कार्य का आदेश


Delhi Election: राहुल गांधी बोले- बेरोजगारी पीएम मोदी की राजनीति के लिए ऑक्सीजन है