Religious Conversion Event Row: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने आप सरकार के पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. धर्मांतरण कार्यक्रम के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मंगलवार (11 अक्टूबर) को राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ करेगी. मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा के विरूद्ध बयान दिया था.
दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मुझे दिल्ली पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है. शपथ विवाद मामले की पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी सोमवार शाम करीब 4 बजे मेरे घर आए. मैंने पूरी जानकारी दी. आगे की पूछताछ या किसी नोटिस के मामले में, मैं सहयोग करूंगा."
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते बुधवार (5 अक्टूबर) को बौद्ध धर्म अपनाने की दीक्षा लेने के लिए दिल्ली के अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम हुआ था. इसमें 10 हजार से ज्यादा लोग जमा हुए थे. आप नेता राजेंद्र पाल गौतम भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. राजेंद्र पाल गौतम पर कथित तौर पर आरोप लगा था कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ ली थी. कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंदू देवताओं की निंदा की गई थी. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था.
विवाद के बाद मंत्री पद से दिया इस्तीफा
राजेंद्र पाल गौतम ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि, "मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं. सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं. मैंने किसी की धर्म के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहा." इस पूरे विवाद के बाद रविवार (9 अक्टूबर) को राजेंद्र पाल गौतम ने अरविंद केजरीवाल नीत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा गया. वहीं, उपराज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए आगे भेज दिया है.
सीमापुरी से विधायक हैं गौतम
उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि गौतम का इस्तीफा प्राप्त हुआ है और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है. मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मा था. वह सीमापुरी से विधायक हैं. राजेन्द्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने कहा था कि वह मंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि उनकी वजह से उनके नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व आम आदमी पार्टी (AAP) पर कोई आंच नहीं आए.
ये भी पढ़ें-
UP News: दिल्ली के बाद अब लखनऊ में हुआ बौद्ध महासम्मेलन, हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ दिलवाई शपथ