Delhi Police: ओमिक्रोन से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की SOP, दिए ये निर्देश
Delhi Coronavirus: दिल्ली पुलिस अपने पुलिसकर्मियों को कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाने के लिए तैयारियों में जुट गई है.
Coronavirus: दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को ओमिक्रोन के संक्रमण से बचाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पुलिस हेड क्वार्टर ने सभी यूनिटों के प्रमुखों को नोडल स्वास्थ्य अधिकारी बनाया है. सभी 15 जिलों के डीसीपी को इलाज की उचित व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश भी दिए हैं. ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल कमिश्नर वेलफेयर शालिनी सिंह ने सभी जिलों के डीसीपी को दिए.
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह ने रोहिणी और शाहदरा में जो 8 वेलनेस और जो 2 कोविड केअर सेंटर बनाए गए थे उन्हें फिर से चालू करवा कर वहां पहले की तरह जल्द मेडिकल इमरजेंसी सुविधाएं बहाल कराने के निर्देश दिए हैं. कॉन्फ्रेंस के दौरान साफतौर पर यह भी कहा गया है कि सभी सेंटरों में पहले की तरह सभी सुविधाएं हो ताकि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत ना आए.
SOP भी की गई जारी
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एक SOP भी जारी की गई है और सभी को हर हालत में पालन करने के लिए कहा गया है. सभी डीसीपी को यह भी कहा गया है कि वो ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर, सेनिटाइजर, मास्क, दवा के बारे में लगातार पता करते रहें. उन्होंने कहा कि, जो भी उपकरण सेंटर पर मौजूद हैं उन्हें देख लें कि वह ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं.
देश भर में ओमिक्रोन मामले 900 पार
बता दें, दिल्ली में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता दिख रहा है. जारी आकड़ों के मुताबिक दिल्ल में ओमिक्रोन के मामले 238 हो गए हैं. वहीं, देश में इस वेरिएंट की संख्या 900 के पार हो गई है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए. राज्य में 252 मामले देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें.
Jhansi: 'वीरांगना लक्ष्मीबाई' के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी
UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा