Delhi Police on IndiGo CEO Impersonation Case: इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के कर्मचारियों से ऑनलाइन ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस ने दो ऐसे आईपी एड्रेस (IP address) खोज निकाले हैं जो केन्या (Kenya) के हैं. बता दें कि आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पते के जरिये इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क पर डिवाइस की पहचान की जा सकती है.
एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने खुद को कंपनी का सीईओ बताते हुए कर्मचारियों से अमेजन की वेबसाइट से गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कहा था.
व्हॉट्सऐप कॉल और मैजेस से मिला था ऑर्डर
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है इंडिगो के अधिकारियों को किसी ऐसे शख्स से व्हॉट्सऐप कॉल और मैजेस प्राप्त हुए थे जिसने खुद को सीईओ बताया और उनसे कहा कि अमेजन से गूगल गिफ्ट कार्ड खरीद लें.
केन्या की सरकार, व्हॉट्सऐप और गूगल से ली जाएगी मदद
डीसीपी (IFSO) प्रशांत गौतम ने कहा, ''जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई थीं, उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण करने और आगे की तकनीकी निगरानी के बाद, हमने केन्या में आरोपी के ठिकाने का पता लगाया है और आरोपियों के बारे में आगे की जानकारी मुहैया कराए जाने के लिए उनकी सरकार, व्हॉट्सऐप और गूगल को लिखेंगे.''
8 फरवरी को दर्ज हुआ था मामला
दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 8 फरवरी को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा है कि इंडिगो के हमारे कर्मचारियों को एक मोबाइल नंबर से शरारती और भ्रामक कॉल आ रहे हैं. शख्स इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए खुद को इंडिगो के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स के रूप में बता रहा है.
यह भी पढ़ें- OLX Mobile: ग्राहकों को मिलने अस्पताल बुलाता था आरोपी, फिर मोबाइल लेकर हो जाता था रफूचक्कर, जानें