Rohit Sharma Viral Video: दिल्ली पुलिस के फनी ट्वीट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बार बाइक पर हेलमेट पहनने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का एक क्लिप है. इस वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, "टू व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का. हमेशा हेलमेट पहनने का."
रोहित शर्मा ने सरफराज को हेलमेट पहने को बोला
दिल्ली पुलिस की ओर से जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिल्डिंग के दौरान सरफराज खान को हैलमेट पहनने के लिए कह रहे हैं. दरअसल सरफराज बल्लेबाज के बिल्कुल नजदीक जाकर बिना हेलमेट के ही फिल्डिंग करने के लिए खड़े हो जाते हैं. जिसके बाद रोहित शर्मा सरफराज खान को कहते हैं, यहां हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले. इसके बाद केएस भरत हेलमेट आते हैं और फिर सरफराज खान हेलमेट पहनकर फिल्डिंग करने लगते हैं.
दिल्ली पुलिस का वीडियो
दिल्ली पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर इस वीडियो पोस्ट करने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, हीरो बनने का तो सीधा मुंबई पुलिस को कॉन्टैक्ट करो. इस फोटो पर अधिकतर यूजर्य ने लिखा, "रोहित शर्मा जागरुकता फैला रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से पोस्ट किया गया यह वीडियो इग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर का है. उस समय कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. कुलदीप के चौथी गेंद से पहले सरफराज खान मिड ऑन क्षेत्र पर फिल्डिंग कर रहे थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सिली मिड ऑफ पर फिल्डिंग करने के लिए बुला लिया, जिसके बाद सरफराज खान बिना हेलमेट के ही वहां फिल्डिंग के लिए खड़े हो गए थे.