नई दिल्ली: दिल्ली में चाचा के द्वारा अपने भतीजे की कथित तौर पर हत्या के तीन साल पुराने मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. चाचा को इस बात का शक था कि भतीजे का उसकी गर्लफ्रेंड से संबंध है. इसी बात के लिए व्यक्ति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. मामला साल 2016 का है. 37 साल के बिजय कुमार महाराणा ने अपने 26 साल के भतीजे की हत्या की और फिर उसे अपने किराए के मकान की बालकनी में दफना दिया था. इस बात का किसी को पता नहीं चले इसके लिए आरोपी ने दफनाने के बाद वहां फूलों वाले पौधे लगा दिए.


कैसे उठा हत्या के राज से पर्दा-


इस मामले का पता लोगों को तब चला जब अक्टूबर, 2018 में तीसरे फ्लोर के बालकनी में सफाई के लिए मजदूर आए. तब यहां से मजदूरों को कपड़े से लिपटा नरकंकाल मिला. इसके बाद घटना के बारे में पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसके बाद कहीं जाकर हत्या के राज से पर्दा उठा.


आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं था-


पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में तीन महीने से ज्यादा का वक्त लगा. पुलिस ने इस दौरान व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली सहित नोएडा, सोनीपत, पानीपत, विशाखपट्नम में खोजबीन की. बाद में पुलिस को सफलता हैदराबाद में लगी. वहां पुलिस ने महाराणा को गिरफ्तार किया.


आरोपी को पकड़ने में पुलिस को अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसका कारण ये है कि पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. आरोपी ने अपने घरवाले, दोस्त और रिश्तेदारों से भी कनेक्शन काट रखा था. उसने अपना फोन बंद कर रखा था और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल पैसे निकालने के बाद से वह नहीं कर रहा था.


यह भी पढ़ें-


प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 2 हजार लोगों को लगाया चूना, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Delhi teachers recruitment 2019: टीजीटी और पीएसटी के सैंकड़ों पदों पर शिक्षकों की बहाली शुरू

देखें वीडियो-