दो IPS अफसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
Delhi News: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 2 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ महिलाओं ने जांच टीम को कई सबूत दिए हैं.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 2 आईपीएस अधिकारी के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. स्पेशल सीपी और ऑडिशन डीसीपी रैंक के इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में विजिलेंस ब्रांच जांच कर रही थी.
साल 2023 में स्पेशल सीपी रैंक अधिकारी के खिलाफ़ जूनियर महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही ऑफिस में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. जांच के दौरान टीम को महिला पुलिसकर्मी ने कुछ सबूत भी इस अधिकारी के खिलाफ दिए थे.
वहीं, दूसरे मामले में आरोप जून 2023 में अरुणाचल प्रदेश में एसपी के पद पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी पर लगा था. इस अधिकारी के खिलाफ 24 जून 2023 को शिकायत महिला पुलिसकर्मी ने आंतरिक शिकायत कमेटी में दर्ज करवाई थी.
क्या आरोप लगाया?
महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने 23 जून की रात उसे कई मैसेज और व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेज सेक्सुअल फेवर मांगा. उन्होंने बताया कि अधिकारी पहले से अश्लील मैसेज भेज रहा था.
इसी बीच इस अधिकारी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली हो गया. इसके बाद जांच भी दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच को ट्रांसफर हो गयी.
क्या सबूत दिए?
सुत्रों का कहना है कि इस महिला पुलिसकर्मी ने एसपी रैंक के इस अधिकारी के खिलाफ जांच टीम को कई सबूत दिए हैं. व्हाट्सएप पर भेजे गए स्क्रीनशॉट भी शामिल है. वहीं मामले पर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि कार्यस्थल यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत हम इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- 'टैलेंट है तो बना लिया वीडियो', Delhi Metro में अश्लील रील बनाने वाली लड़कियों ने क्या कहा?