दिल्ली: तबलीगी मरकज मामले में चार्जशीट दाखिल करने का सिलसिला आज भी जारी रहेगा
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 15 देशों के 83 नागरिकों के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए हैं.
तबलीगी मरकज मामले में दिल्ली पुलिस बुधवार को भी साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लगभग 15 देशों के 83 नागरिकों के खिलाफ 20 चार्जशीट दिल्ली की साकेत कोर्ट में दाखिल किए. यह सभी चार्जशीट विदेशी अधिनियम एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दाखिल किए गये.
दिल्ली पुलिस इस मामले में 943 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगभग 50 आरोपपत्र कोर्ट के सामने दाखिल करेगी. दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि जिन देशों के नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किए गए उसमें सऊदी अरब, चीन, अमेरिका, यूक्रेन, फिलीपींस, ब्राजील,ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, रूस, मोरक्को, फ्रांस, इजिप्ट, मलेशिया, ट्यूनीशिया और जॉर्डन के नागरिक शामिल हैं. ये विदेशी नागरिक तबलीगी मरकज की जमात में शामिल होने के लिए भारत आए थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आरोप पत्र इस मामले में दर्ज की गई एफ आई आर के पूरक आरोप पत्र के तौर पर कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि विदेशी नागरिकों को एक समय सीमा से ज्यादा किसी भी देश में रोका नहीं जा सकता जब तक कि उनके खिलाफ कोई आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश ना किया गया हो. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में समय सीमा के भीतर जांच की और अब आरोपपत्र पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी विदेशी नागरिकों पर आरोप है कि इन लोगों ने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया यह लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. लेकिन इन लोगों ने टूरिस्ट वीजा की आड़ में धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया और केंद्र सरकार को गलत जानकारी दी लिहाजा इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम एक्ट की धारा 14 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इस आरोपपत्र में विदेशी अधिनियम एक्ट के अलावा अन्य आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई है.
जम्मू कश्मीर में घोड़ा हुआ कोरोना वायरस का शिकार, प्रशासन ने मालिक सहित किया क्वारंटीन