नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कल होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन होने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, बाइक से स्टंट करने और दूसरे यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


गरिमा भटनागर ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और दूसरे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रमुख चौराहों और संवेदनशील बिन्दुओं पर एल्कोमीटर के साथ विशेष जांच टीमों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि अगर कोई नाबालिग कार चलाते या कोई भी बाइक से स्टंट करते पाया गया तो कार्रवाई गाड़ी के मालिक के खिलाफ की जाएगी.


भटनागर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त समिति के निर्देशों के मुताबिक, लाल बत्ती लांघना, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करना, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना और अधिक गति से गाड़ी चलाने वाले अपराधों में ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा.