सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर की करोड़ो की ठगी, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम प्रवीण कुमार है जो पंजाब का रहने वाला है. प्रवीण कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर सुनील विक्रम नाम के एक शख्स से गाड़ी की ऐजेंसी और फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का टेंडर दिलाने के नाम पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये ठग लिए.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम प्रवीण कुमार है जो पंजाब का रहने वाला है.प्रवीण कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर सुनील विक्रम नाम के एक शख्स से गाड़ी की ऐजेंसी और फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का टेंडर दिलाने के नाम पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस के मुताबिक 3 करोड़ रुपये कैश और डेढ़ करोड़ रुपये चेक से लिये गए थे.
लक्सरी गाड़ियों में घूमकर और दिल्ली के नार्थ एवेन्यू में रहने की बात करता था
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीण कुमार लग्जरी गाड़ियों में घूमा करता था . वह लोगों के बीच दावा करता था कि वह नॉर्थ एवेन्यू इलाके में रहता है और कई बड़े नेताओं से उसका संपर्क है. प्रवीण कुमार के ऊपर शिकायत मिलने पर पहले नार्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया था लेकिन बाद में पुलिस ने जांच के बाद मामले को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया.
शुरुआती जांच में शामिल होने के बाद फरार हुआ
आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक शुरुआत में तो प्रवीण कुमार जांच में सहयोग कर रहा था. इसी बीच उसने कोर्ट में अपनी एंटीसिपेटरी बेल लगा दी और कोर्ट में दावा किया कि वह जल्द ही शिकायत कर्ता के पैसे लौटा देगा लेकिन उसके बाद प्रवीण कुमार फरार हो गया. आखिरकार पुलिस ने प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण को दो मामलों में गिरफ्तार किया गया है.जिसमे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी करने का आरोप भी है. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.