नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद हैं. टैक्सी ऑटो सभी के चलने पर प्रतिबंध है. ऐसे समय में सबसे बड़ी समस्या उन गरीब लोगों के लिए है जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी आने पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए भगवान बनकर सामने आती है दिल्ली पुलिस. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन होने के बाद से लेकर अब तक 354 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. ये वह महिलाएं हैं जिन्हें लेबर पेन हुआ और उसके बाद इन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया.


घर की लिफ्ट से लेकर आरओ तक ठीक करा रही है दिल्ली पुलिस


जो दिल्ली पुलिस अपने लाठी-डंडों के लिए जानी जाती है वह पुलिस जरूरतमंद लोगों के घरों की लिफ्ट से लेकर आरओ तक ठीक करा रही है. यह सुनकर एक बार तो आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने विदेश से फोन कर पुलिस को बताया कि उसकी मां घर में अकेली है और पिता अस्पताल में भर्ती हैं. क्योंकि घर की लिफ्ट खराब हो गई है इसलिए बूढ़ी मां नीचे नहीं उतर सकती. इसलिए उनकी मदद करें. जिसके बाद पुलिस ने टेक्नीशियन को बुलाकर बूढ़ी महिला के घर की लिफ्ट भी ठीक करा दी जिससे वह अपने पति के पास अस्पताल में रोज जाकर उनका ख्याल रख सके.


इतना ही नहीं हैरान करने वाली बात तो यह भी है कि पुलिस को एक बुजुर्ग दंपति ने फोन करके बताया कि उनके घर का पानी का फिल्टर खराब हो गया है. जिसके चलते बहुत परेशान हैं. इसके बाद पुलिस ने एक मैकेनिक को ढूंढ कर बुजुर्ग दंपति के घर का आरओ ठीक करवाया. जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो.


लॉक डाउन के चलते पुलिस की छवि में हुआ है सुधार


पुलिस का नाम सुनते ही अक्सर जिन लोगों के मन गलत ख्याल आने लगते हैं. रिश्वत और करप्शन जैसी बातें शुरू हो जाती है. उस दिल्ली पुलिस की छवि में लोगों के बीच फर्क आया है. लोग पुलिस के इन मानवीय कार्यों को लेकर उनकी तारीफ कर रहे है. दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के समय हर रोज लाखों लोगों को खाना भी खिला रही है. जरूरत है जनता और पुलिस के बीच कि जो खाई धीरे-धीरे कम हुई है वह यूं ही बरकरार रहे.