नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट यानी आईएसजेके के हैं.





आईएसजेके के पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान हो गई है और इनके नाम ताहिर अली खान, हैरिस मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल नदफ हैं. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और इनके पास से बरामद हथियारों और विस्फोटकों की भी जांच हो रही है.


दिल्ली में आतंकी हमले का इरादा लेकर आए जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट के इन आतंकियों के पास जो हथियार बरामद किए गए हैं, बताया जा रहा है कि उसमें ग्रेनेड भी हैं. आतंकी दिल्ली का माहौल खराब कर पाते उससे पहले ही मुस्तैद दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया था.


गत 14-15 नवंबर को ही राजधानी दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि पंजाब से पाक समर्थित आतंकी दिल्ली जा सकते हैं. जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए गए थे कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 6-7 आतंकी राजधानी दिल्ली में हमला करने की फिराक में हैं. इनके पंजाब के फिरोजपुर इलाके में होने का इनपुट मिला था. इसके बाद पुलिस और खुफिया तंत्र को अलर्ट किया गया.


देश में आतंकी हमले का अलर्ट, राजधानी दिल्ली में हमला कर सकते हैं जैश के 6-7 आतंकी