ED Releases Manish Sisodia PA: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के निजी सचिव देवेंद्र शर्मा को पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छोड़ा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया और लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा गया. देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) के पिता बाल किशन शर्मा के अनुसार, ईडी की टीम सुबह लगभग 10 बजे देवेंद्र को अपने साथ लेकर गई थी. 


इससे पहले मनीष सिसोदिया ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. सिसोदिया ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदियो ने कहा कि झूठी एफआईआर दर्ज कर उनके घर पर छापेमारी की गई, बैंक लॉकर की तलाशी ली गई लेकिन उनके खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला. आज इन्होंने उनके पीए के घर पर ईडी की रेड करवाई, जब वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये.


बीजेपी ने आप पर साधा निशाना


बताया जा रहा है कि ईडी ने सिसोदिया के पीए को गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली-एनसीआर में कम से कम पांच जगहों पर छापेमारी की और इसके बाद शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई. वहीं, बीजेपी ने सिसोदिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप या आपका पीए निर्दोष हैं, तो अदालत में जाएं और अपनी एफआईआर रद्द करवाएं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया. बीजेपी ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि हम सभी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड है लेकिन इस पार्टी के पास पीड़ित कार्ड है. 


सिसोदिया से सीबीआई कर चुकी पूछताछ


दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Case) में ईडी एकबार फिर से एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस मामले में आरोपी हैं. इसे लेकर सीबीआई ने सिसोदिया से 9 घंटे लंबी पूछताछ भी की है. इससे पहले सीबीआई ने इस घोटाले को लेकर सिसोदिया के एक सहयोगी विजय नायर को गिरफ्तार किया था. 


वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और दावा किया कि बीजेपी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय विकल्प के रूप में उभरने से डरी हुई है. इसलिए साजिशन पार्टी और नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें तंग किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता बीजेपी की इन हरकतों से डरने वाला नहीं है. 


इसे भी पढ़ेंः-


झूठे वादे-झूठी गारंटी... कांग्रेस की पुरानी तरकीब, हिमाचल से विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, बोले- जनता ने ठानी है BJP की जीत