हार के बाद बदले कपिल मिश्रा के सुर, कहा- दिल्ली वालों और हिंदुओ को ताना मारना गलत
हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में, 42% वोट कम नहीं होते- कपिल मिश्राइस परिणाम से सीएए या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, ये गलतफहमी मत पालिये- कपिल मिश्रा
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव में आप ने लगभग साल 2015 के चुनाव परिणाम दोहराते हुए 62 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं बीजेपी की सीट पहले के मुकाबले बढ़ी तो हैं लेकिन प्रदर्शन खराब रहा. दिल्ली चुनाव को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के सुर अब बदल गए हैं. कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली वालों और हिंदुओ को ताना मारना गलत है.
हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी- कपिल मिश्रा
मॉडल टाउन से चुनाव हारने वाले कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘’कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं, ये गलत हैं. हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में, 42% वोट कम नहीं होते. एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये. 42% वोट हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है.’’
कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं , ये गलत हैं हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में 42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 12, 2020
शाहीन बाग-CAA पर कायम हूं- कपिल मिश्रा
इससे पहले कल पार्टी और अपनी हार के बाद कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को लेकर ट्वीट किया, ‘’मैंने जो कहा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों के बारे में या शाहीन बाग के बारे में, उस पर आज भी कायम हूं, डंके की चोट पर. चुनाव परिणाम आज प्रतिकूल आया हैं, कल अनुकूल भी आएगा. और मेहनत करेंगे. लेकिन इस परिणाम से सीएए या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, ये गलतफहमी मत पालिये.’’
मैंने जो कहा CAA के विरोधियों के बारे में या शाहीन बाग के बारे में - उस पर आज भी कायम हूँ, डंके की चोट पर चुनाव परिणाम आज प्रतिकूल आया हैं, कल अनुकूल भी आएगा और मेहनत करेंगे 🙏 पर इस परिणाम से , CAA या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, ये गलतफहमी मत पालिये https://t.co/BOOJZ76WF0
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 11, 2020
बता दें कि ‘हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान’ संबंधी बयान देने वाले कपिल मिश्रा को आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी ने 11 हजार 133 मतों से पराजित किया. कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और पिछली बार करावल नगर से विधायक बने थे.
यह भी पढ़ें-
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीटों पर सिमटी, कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफ
Samsung Unpacked इवेंट में लॉन्च हुए ये चार नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत