जहांगीरपुरी में 740, आनंद विहार में AQI लेवल बढ़कर हुआ 707, बिगड़ी आबोहवा पर BJP बोली- पार्ट टाइम सीएम कर रहे दिल्ली को बेकार
Delhi Air Pollution: दिल्ली के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दूभर हो गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 सिस्टम (GRAP System) लागू कर दिया है.
Air Pollution In Delhi: राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से चारों तरफ धुंध है. आनंद विहार से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दल्ली के हालात कितने गंभीर बने हुए हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 (गंभीर) श्रेणी में है. नोएडा में भी एक्यूआई लेवल 562 यानी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से धुंध है। तस्वीरें आनंद विहार क्षेत्र की हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 (गंभीर) श्रेणी में है। pic.twitter.com/EWSLRu3byT
दिल्ली के हालात लगातार खराब होते नजर आ रहे हैं. दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दूभर हो गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 562 (गंभीर) श्रेणी में है. इस लेवल पर पहुंचने पर हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
क्षेत्र | AQI |
जहांगीरपुरी, दिल्ली | 740 |
आनंद विहार, दिल्ली | 707 |
मदर डेयरी प्लांट, परपड़गंज, दिल्ली | 385 |
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली | 372 |
मंदिर मार्ग, दिल्ली | 266 |
लोधी रोड, दिल्ली | 159 |
नोएडा | 562 |
गुरुग्राम | 539 |
ग्रैप-4 सिस्टम लागू
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 सिस्टम (GRAP System) लागू कर दिया है. इसमें बीएस-6 वाहन के अलावा अन्य डीजल वाहन के संचालन पर रोक रहेगी. इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इससे पहले ग्रैप के तीसरे चरफ के तहत दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक लगाई गई थी. रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्ट इसमें शामिल नहीं हैं. ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे. अब ग्रैप-4 के तहत अन्य डीजल वाहन के संचालन पर रोक लग गई है.
सेहत पर पड़ रहा असर
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच अब स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत आना भी शुरू हो गया है. इसमें सांस लेने में कठिनाई, नाक बहना, गले में खराश, खुजली और आंखों में पानी आना शामिल है. इसके साथ ही अस्थमा और सीओपीडी मरीजों को अटैक का खतरा बढ़ गया है, वहीं एलर्जी की समस्या भी उभर कर आ गई है. बच्चों बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं की सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है.
'प्रदूषण से बीजेपी अध्यक्ष की नाती की भी तबीयत खराब'
बीजेपी लगातार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आप सरकार को घेरे हुए है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण के कारण उनके नाती की भी तबीयत खराब हुई है. सैकड़ों बच्चे बीमार हो रहे. राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसे में बच्चों के स्कूल बंद होने चाहिए और ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. पिछले 24 घंटे में पराली जलाने की 3624 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने सवाल किया कि इससे निजात कब मिलेगा.
बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने भी कहा कि दिल्ली वाले जल्द से जल्द प्रदूषण से निजात चाहते हैं. दिल्ली इमरजेंसी हेल्थ क्राइसिस में है. राजधानी गैस चैम्बर बन गई है. बीजेपी ने कहा कि पार्ट टाइम सीएम दिल्ली को बेकार करने का काम कर रहे हैं. 10 में से 8 बच्चों को रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम हो रही है.
ये भी पढ़ें: