Delhi Pollution: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और इनसे सटे इलाकों में सोमवार (13 नवंबर) सुबह स्मॉग या कहें सफेद धुंध दिखाई दी. दिवाली के त्योहार के चलते रात के वक्त लोगों ने खूब पटाखे जलाए. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच कई पत्रकारों और लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि एक्यूआई 999 तक पहुंच गया. इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इन दावों पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस आंकड़ों को झूठा बताया.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में दिवाली से पहले और बाद में एक्यूआई काबू में रहा है. इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है. पत्रकारों सहित कुछ लोग फर्जी डेटा सर्कुलेट कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली के कुछ हिस्सों में एक्यूआई 999 होने का दावा किया गया है. इसके लिए पटाखों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वे जानबूझकर हिंदुओं को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था पटाखों पर बैन
सोमवार सुबह से ही दिल्ली भर में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है. इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है. लोग कुछ सौ मीटर से आगे नहीं देख पा रहे हैं. दिवाली से पहले दिल्ली में एक्यूआई खराब होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. अदालत ने कहा था कि पटाखे जलाने पर बैन लगाने वाला उसका आदेश सिर्फ दिल्ली-एनसीआर पर ही नहीं बल्कि पूरे देश पर लागू है. हालांकि, इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.
रविवार की सुबह दिल्ली में दिवाली के दिन आठ साल में सबसे अच्छी एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की गई. रविवार को साफ आसमान और खिली हुई धूप देखने को मिली. सुबह 7 बजे दिल्ली में एक्यूआई 202 रिकॉर्ड किया गया. पिछले तीन हफ्ते में ये एक्यूआई सबसे अच्छा रहा. हालांकि, रविवार रात हुई आतिशबाजी और पटाखे फोड़े जाने के बाद सुबह में एक्यूआई एक बार फिर से खराब हो गया है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन के आदेश की अनदेखी, चेन्नई में 581 लोगों के खिलाफ FIR