Delhi Pollution: ‘सुबह की सैर बंद कर दी है’, प्रदूषण से बिगड़ी दिल्ली की हवा तो बोले चीफ जस्टिस चंद्रचूड़
CJI On Delhi Air Pollution: दिल्ली के दम घोंटू प्रदूषण पर चीफ जस्टिस ने कहा कि उनके डॉक्टर ने सलाह दी है कि सांस की बीमारी हो जाने से अच्छा है घर पर रहना.
Delhi Air Quality: चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने पिछले कुछ दिनों से मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है. पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुबह प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ होता है. हवा में धुआं साफ नजर आता है. ऐसी स्थिति में सैर से स्वास्थ्य को लाभ कम, नुकसान अधिक होगा.
बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. मैं आमतौर पर सुबह 4-4.15 बजे के आसपास सैर के लिए जाता हूं." डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
चीप जस्टिस के डॉक्टर ने वॉक पर जाने से किया मना
चीफ जस्टिस ने कहा कि उनके डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह सुबह बाहर निकलना बंद कर दें. डॉक्टर ने कहा है कि सांस की बीमारी हो जाने से बेहतर है घर पर रहना.''
पत्रकारों से दिवाली मनाने को लेकर पूछा था सवाल
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दीवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को अनौपचारिक मुलाकात के लिए बुलाया था. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे मज़ाक में कहा कि दीवाली कैसे मनाई जाए, आप लोगों ने पटाखे बंद करवा दिए हैं. इसी पर चीफ जस्टिस ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अपनी बात कही.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता देने के लिए कानून की डिग्री रखने की अनिवार्य शर्त को भी खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी. रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर सीजेआई ने कहा कि पहले कुछ दिन वह आराम करेंगे.
ये भी पढ़ें: मदरसों में धार्मिक शिक्षा पर आपत्ति तो मठ और पाठशाला पर क्यों नहीं? CJI चंद्रचूड़ ने भरी कोर्ट में NCPCR से पूछे सवाल