Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार (13 दिसंबर) को 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिसके बाद 15 अक्टूबर के बाद से देश की राजधानी ने अपनी सबसे अच्छी एयर क्वालिटी दर्ज की. दिल्ली शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी सूचकांक (AQI) सोमवार (12 दिसंबर) के 218 से सुधार कर 177 पर रहा, वहीं अगर बात करें 15 अक्टूबर को तो एयर क्वालिटी सूचकांक 186 था.


यह 14 दिसंबर, 2020 के बाद पहला मौका है, जब राजधानी में दिसंबर के समय मध्यम एयर क्वालिटी दर्ज किया गया. 201 और 300 के बीच के AQI को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब, और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है.


एयर क्वालिटी प्रबंधन ने दिए थे आदेश


इस बीच, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एजेंसियों को एयर क्वालिटी प्रबंधन आयोग के तरफ से आदेश दिए जाने पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 3 (AQI गंभीर) और स्टेज 4 (गंभीर प्लस) के तहत बैन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. CQM ने 3 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 3 के तहत बैन को लागू करने का निर्देश दिया था, जिसमें शहर में एयर क्वालिटी के गंभीर लेवल तक पहुंचने के साथ गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर बैन भी शामिल था. एयर पॉल्यूशन में सुधार के बाद 8 दिसंबर को बैन हटा दिए गए थे.


कुछ दिन पहले का डेटा


दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और एयर पॉल्यूशन में कमी आई है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों के बाद ज्यादातर हिस्सों में AQI में गिरावट दर्ज की गई है. एक्यूआई 'बहुत खराब' से खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को एयर पॉल्युशन से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली के पटपड़गंज में AQI खराब कैटेगरी में 268, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 271, सोनिया विहार में 274, विवेक विहार में 280, नरेला में 247 और जहांगीरपुरी में 283 रिकॉर्ड किया गया है. 


हालांकि, आनंद विहार में AQI बहुत खराब कैटेगरी में 302 दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ नोएडा में AQI खराब  कैटेगरी में 240, गाजियाबाद में 220 और फरीदाबाद में 232 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं गुरुग्राम में मध्यम कैटेगरी  में 140 दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें:13 दिसंबर 2001...जब देश की संसद पर हुआ था आतंकी हमला; 'एबीपी न्यूज' के कैमरामैन की जुबानी जानिए पूरी घटना