Delhi Air Pollution : वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण कम होने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से GRAP-4 के प्रतिबंधों को रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai)ने दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की.


मीटिंग के बाल दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि GRAP-4 के तहत जितनी भी पाबंदियां दिल्ली में लगाई हैं, वो सभी अब हटाने का फ़ैसला लिया गया है. इसके मुताबिक़ दिल्ली में ट्रकों की एंट्री फिर से खोली जा रही है. सरकारी दफ़्तरों में 50% कर्मचारियों के लिए जो वर्क फ़्रॉम होम के आदेश दिए गए थे उसे भी अब वापस लिया जा रहा है. यानि अब फुल केपेसिटी के साथ दफ़्तर खुलेंगे. हाईवे, पाइपलाइन आदि से जुड़े कंस्ट्रक्शन वर्क पर लगे प्रतिबंध को भी हटाने का फ़ैसला लिया गया है हालांकि बाक़ी कंस्ट्रक्शन पर बैन अभी जारी रहेगा. 9 तारीख़ से प्राइमरी स्कूल फिर से खोले जा रहे है. स्कूलों में बंद आडटडोर एक्टिविटी भी खोली जा रही है. 


राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर 450 से ज़्यादा पहुंच गया था. इसके बाद CAQM ने GRAP-4 की पाबंदी लागू करने के निर्देश दिए थे. इसमें ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाया गया और पांचवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे, और साथ ही सरकारी दफ़्तर में 50% वर्क फ़्रॉम होम के भी आदेश दिए गए थे. गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिन से प्रदूषण का स्तर पहले से कम नज़र आ रहा है. अब दिल्ली का AQI 350 के आसपास बना हुआ है और पराली जलाने की घटना भी कम हुई है. इसको ध्यान में रखते हुए CAQM (Commission for Air Quality Management) ने निर्देश दिए हैं कि GRAP-4 के प्रतिबंध हटाकर एक बार फिर GRAP-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे. 


GRAP-3 की पाबंदियां लागू रहेंगी 


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि GRAP-3 की पाबंदियां लागू रहेगी. सिर्फ़ GRAP-4 की पाबंदियों को ही हटाया जा रहा है. GRAP-3 के तहत किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा, इसकी जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिफ़ेंस, अस्पताल आदि के कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम के अलावा बाक़ी सभी जगहों पर कंस्ट्रक्शन वर्क पर अभी प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके साथ ही BS-3 पेट्रोल और BS-4 की सभी प्रकार की डीज़ल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि ज़रूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों का अनुमति दी गई है. इसके साथ ही प्रदूषण कम करने करने को लेकर की सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों के ज़रिए पानी का छिड़काव जैसे काम जारी रहेंगे. 


बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल


वहीं इस दौरान प्रदूषण को लेकर बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये मुद्दा बनाना अलग बात है. इस पर राजनीति करना उनका काम है. हम बस अपना काम कर रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं कम हो रही हैं, दिल्ली में ऐसी घटनाएं नगण्य हैं, इक्का दुक्का घटनाएं बॉर्डर पर होती हैं जिसकी हम SDM से इस पर रिपोर्ट लेंगे. 


ये भी पढ़े : EWS Quota Verdict Highlights: जारी रहेगा 10 प्रतिशत आर्थिक आरक्षण, केंद्र के संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर | पढ़ें 10 प्वाइंट