Delhi Air Pollution Impact: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को काबू में लाने के लिए अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा फैसला लिया है. लोग सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें इस मकसद से डीडीएमए ने फैसला लिया है कि दिल्ली मेट्रो और बसों में अब यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.


मेट्रो के लिए ये फैसला हुआ


डीडीएम ने दिल्ली मेट्रो में अब 100 फीसदी सीटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रा करने की मंज़ूरी दे दी है. इसके अलावा एक कोच में 30 लोगों को खड़े होकर यात्रा करने की इजाज़त दी गई है. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनज़र मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी थी. इसके अलावा सभी सीटों पर यात्री बैठकर सफर नहीं कर रहे थे. 


बसों में भी मिली इजाज़त


डीडीएम ने अब फैसला किया है कि दिल्ली के अंदर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में अब हर सीट पर यात्री बैठ सकेंगे. यानी बसें 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चलेंगी. इस दौरान बसों में सीट की संख्या के 50 फीसदी यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे. यानी अगर बस में 50 सीटें हैं तो उसमें 25 लोग खड़े होकर भी यात्रा कर पाएंगे. हालांकि बाकी कोविड से जुड़ी पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका है. इसके मद्देनज़र दिल्ली और दिल्ली सीमा से सटे राज्यों ने अपने कई ज़िलों में पाबंदियों की घोषणा की है. दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए हैं. सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है, जबकि निर्माण कार्य और ट्रकों की एंटी पर भी बैन लगा दिया गया है.


Farm Laws Withdrawn: Kangana Ranaut ने अब Indira Gandhi की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या-क्या कहा है


Farm Laws: MSP क्या होता है, इसको लेकर किसानों की सरकार से क्या मांगे हैं, समझिए