दिल्ली: दीवाली से पहले प्रदूषण बढ़ने के आसार, एयर क्वालिटी में आई गिरावट
पिछले दो दिनों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बढ़ने लगा है. गुरुवार को पीएम 2.5 का स्तर 189 के बास बना हुआ था. राजधानी दिल्ली में आनंद विहार इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है.
नई दिल्ली: दीपावली से पहले दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं. वायु की गुणवत्ता के स्तर में गिरावट आई है. पिछले दो दिनों से पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 का स्तर लगातार बढ़ने लगा है. मौजूदा स्थिति ये है कि इस वक्त दिल्ली के ज्यदातर इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर 150 के आंकड़े से ऊपर पंहुच गया है और पीएम 10 का स्तर 200 के करीब पहुंच गया है. सुबह के वक्त दिल्ली के लोधी रोड पर पीएम 2.5 192 पर और पीएम 10 का स्तर 202 पर पहुंच गया था. वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है. यहां पीएम 2.5 का स्तर 220 तक पंहुच चुका है.
दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून सीज़न खत्म होने के बाद हवा बहने की दिशा में परिवर्तन आया है. इस वजह से वायु की गुणवत्ता पर असर देखने को मिल सकता है. विंड स्पीड का भी असर पड़ता है. अगले कुछ दिनों तक वायु की गति धीमी रहने वाली है जिससे संभावना है कि प्रदूषण बढ़ जाएगा.
गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 189 के आसपास बना हुआ था. इसे औसत दर्जे का माना जाता है जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई के मुताबिक पीएम 10 का स्तर 200 से ऊपर पहुंच चुका था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर हरियाणा और पंजाब की ओर से आने वाली हवाओ के चलते पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. हालांकि इससे पहले प्रदूषण कम होने को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से पोस्टर लगवाए गए थे. लेकिन अब इसका जिम्मेदार हरियाणा और पंजाब को ठहराया जा रहा है. फिलहाल अगले कुछ दिन में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.
हरियाणा: 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली करेंगे पीएम मोदी, 50 एकड़ में बन रहा है सभा स्थल
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी खबर, सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 फीसदी तक गिरी