नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नए औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी विनिर्माण उद्योग (Manufacturing) की अनुमति नहीं होगी. केवल सेवा, उच्च प्रौद्योगिकी उद्योगों को ही वहां अनुमति दी जाएगी.


उन्होंने कहा कि केंद्र ने नए औद्योगिक क्षेत्रों पर दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी और अधिसूचना जारी की है. यह ऐतिहासिक कदम होगा.


उन्होंने कहा, ''अब से दिल्ली में किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्रों के अंदर केवल हाईटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री लग सकेंगी. मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाने की इजाजत नहीं होगी.''


केजरीवाल ने कहा, ''इस निर्णय के बाद दिल्ली का प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र खत्म होगा और दिल्ली में साफ सुथरी और ग्रीन इंडस्ट्री लगेगी.''


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से सेवा उद्योग पर आधारित है. उच्च प्रौद्योगिकी, सेवा (सर्विस) उद्योग को सस्ती दरों पर जगह मुहैया कराई जायेगी.