नई दिल्ली: उत्तरखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' वाले बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. इस विवाद की चिंगारी अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है. सीएम के विवादित बयान के खिलाफ आज महिला कांग्रेस की नेताओं ने दिल्ली के क्नॉट प्लेस पर रैली निकाली.


रैली में सभी वर्ग की और सभी उम्र की कांग्रेस महिला कार्यकर्ता और नेता मौजूद थीं और सभी ने 'फटी जीन्स' पहन कर प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथों में पैम्फ्लेटस लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें लिखा था कि 'फ़टी जीन्स' नहीं 'फ़टी सोच' होती है. इस प्रदर्शन में दिल्ली महिला कांग्रेस कि प्रेजिडेंट अमृता धवन भी मौजूद थीं. रैली के दौरान कांग्रेस कि महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया.


अमृता धवन ने कहा, "दुख तब होता है जब ज़िम्मेदार पोस्ट पर बैठे लोग इस तरह के बयान देते हैं. फ़टी जीन्स का तो नहीं पता, लेकिन ऐसी फटी सोच को ज़रूर बदलना है. महिलाओं को उनके कपड़ों से जज ना करें. वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देतीं हैं, चाहे वो जीन्स पहने या साड़ी. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि महिला को पहले ऊपर से देखा फिर नीचे से देखा इसको स्टॉकिंग ही बोलेंगे. मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर हम उदहारण सेट नहीं करेंगे तो ये होता रहेगा. बीजेपी से लगातार इस तरह के बयान आते रहते हैं."


प्रदर्शन में तमाम महिलाएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं. इशिता धवन अपने कुछ महीने के बेटे को लेकर इस प्रदर्शन का हिस्सा बनने पहुंची. उन्होंने कहा, "जब उनका बेटा बड़ा होगा तो ये समझेगा कि महिलाओं को हर चीज कि आज़ादी है और वो महिलाओं का सम्मान करेगा. साड़ी हो या जीन्स हो, इससे चरित्र पर आप कैसे उंगली उठा सकतें हैं."


इस पूरी रैली में शामिल महिलाओं ने फ़टी जीन्स पहन कर हिस्सा लिया. ऐसी भी कुछ महिलाएं थीं, जिन्होंने सिर्फ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कई साल बाद दोबारा जीन्स पहनी थी. दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने ये मांग की कि ना केवल तीरथ सिंह रावत सारी देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो."


केंद्र ने केजरीवाल सरकार की 'राशन की डोरस्टेप डिलीवरी' योजना पर रोक लगाई- सूत्र