दिल्ली हिंसा का बुरा असर: घर छोड़कर जा रहे हैं डरे हुए लोग, ABP न्यूज से बोले- वापस नहीं आएंगे
पलायन करने वाले अकरम का कहना है कि अब वापस नहीं आएंगे अब अपने गांव में ही रहेंगे.दिल्ली के गंगा विहार की एक गली से कुछ लोग चले गए हैं. कई घरों में ताला लगा हुआ है.
नई दिल्ली: दिल्ली में हिंसा के बाद डरे हुए लोग अब छोड़कर जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वो लोग हैं जो दिल्ली में रोजी रोटी की तलाश में आए थे. मुस्तफाबाद में रहने वाले अकरम अपने पूरे परिवार को लेकर गांव वापस चले गए हैं. दिल्ली में मजदूरी करके पैसे कमाने आये थे. अकरम के अलावा कई ऐसे लोग हैं जो हिंसा वाले इलाकों को छोड़कर जा रहे हैं.
अब वापस नहीं आएंगे- पलायन करने वाले अकरम
जिस समय अकरम एबीपी न्यूज़ को दिखाई दिए वो एक बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे. कोई सवारी नहीं मिली तो एक ई-रिक्शा पर ही पूरा परिवार साथ बैठ गया. अकरम का कहना है कि अब वापस नहीं आएंगे अब अपने गांव में ही रहेंगे.
Delhi Violence Live Updates: दिल्ली हिंसा से जड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
कुछ लोगों ने गंगा विहार से भी किया पलायन
दिल्ली के गंगा विहार की एक गली से कुछ लोग चले गए हैं. कई घरों में ताला लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि हिंसा के वक्त इन मकानों में रहने वाले लोग कहीं चले गए. हालांकि, अब माहौल शांत इसलिए उन्होंने घर छोड़कर जाने वालों से लौटने की गुहार लगाई है.
हिंसा के बीच भाईचारे की मिसाल
पलायन के बीच दिल्ली की पीरवाली गली हिंसा के एक माहौल में भाईचारे और विश्वास की मिसाल पेश कर रही है. गोकलपुरी इलाके की पीरवाली गली में रहने वाले सुरेश कदम और उनके एक दोस्त ने यहां रहने वाले मुसलमानों के घरों की सुरक्षा करने का जिम्मा उठाया है.
यहां रहने वाले कई मुसलमान अपने घरों को छोड़कर चले गए और घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने दो साथियों के कंधों पर छोड़ गए.
वीडियो देखें-