नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में कल हुई फायरिंग के विरोध में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में बिठाकर सभी को हटा दिया है और सड़क खुलवा दी है. गोलीकांड के बाद से छात्र लगातार बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से जाम भी लग गया.


कल एक शख्स की तरफ से कई गई फायरिंग में जामिया का एक छात्र घायल हो गया था. धरना देने वाले छात्रों ने नागिरकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में फायिरंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं. धरने की वजह से आईटीओ से पूर्वी दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता बंद करना पड़ा. हालांकि अब सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया है.


BJP विधायक संगीत सोम बोले- शर्जील जैसों को चौराहे पर गोली मार दें, धरना दे रहीं महिलाओं को भेजें जेल





युवक को बताया जा रहा है नाबालिग


बता दें कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाले युवक को नाबालिग बताया जा रहा है. हालांकि अभी ये तय करना बाकी है कि युवक को कोर्ट या जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस आरोपी के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था.


आरोपी युवक यूपी के जेवर का रहने वाला है. जेवर में रहने वाले इसके पड़ोसियों की माने तो इसका बजरंग दल से भी कनेक्शन है. युवक के रिश्तेदारों से बात करने पर पता चला कि वो कुछ दिनों से अजीब सी बातें कर रहा था.


फायरिंग से पहले आरोपी ने किया था फेसबुक LIVE


ये बात भी सामने आई है कि वो कई दिनों से इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. युवक के फेसबुक प्रोफाइल से भी बातें सामने आई है. जामिया में गोली चलाने से ठीक पहले इसने फेसबुक LIVE भी किया था. जिसके बाद ये प्रदर्शनकारियों के बीच जा पहुंचा और गोली चला दी.


बीजेपी नेताओं ने दिए थे भड़काऊ भाषण


जामिया गोलीकांड को लेकर न्यू फ्रेंड कॉलोनी में शिकायत दी गई है. इस शिकायत में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का नाम भी लिखा है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि इन नेताओं के भड़काऊ भाषण की वजह से गोलीकांड जैसी घटना हुई. ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले दिल्ली में एक चुनावी रैली में अनुराग ठाकुर ने ‘’देश के गद्दारों को, गोली मारो @#$% को’’ जैसे नारे लगवाए थे.


यह भी पढ़ें-

फर्रूखाबाद: 'ऑपरेशन मासूम' खत्म, मारा गया आरोपी सुभाष बाथम, एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल


दिल्ली का मूडः बीते पांच सालों में दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा का भाव बढ़ा है?