दिल्ली में बसों का पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालन हुआ बहाल, परिवहन मंत्री ने की ये अपील
डीटीसी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य के भीतर सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों के परिचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि कोई भी यात्री खड़े होकर और मास्क पहने बिना यात्रा नहीं करेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों का परिचालन रविवार से बहाल हो गया. इसके साथ ही, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यात्रियों से मास्क लगाने और कोरोना वायरस संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया.
डीटीसी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य के भीतर सभी सीटों पर यात्रियों के साथ बसों के परिचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि कोई भी यात्री खड़े होकर और मास्क पहने बिना यात्रा नहीं करेगा. कार्यालयों के बंद रहने से रविवार को बसों में यात्रियों की संख्या कम रही.
हालांकि, आईटीओ और धौला कुआं जैसे भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड पर बस चालकों और कंडक्टरों को बस में चढ़ रहे यात्रियों से हुज्जत करनी पड़ी. गहलोत ने ट्वीट किया, “मैं सभी यात्रियों से मास्क लगाने और कोविड के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं.”
सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर
राजस्थान: गुर्जर आंदोलन ने रोकी रफ्तार, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक को उखाड़ा