दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर
दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.11 मई को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
![दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर Delhi Public interest litigation filed against imposition of 70 percent corona duty on liquor दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/08150040/delhihighcourt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में शराब की कीमतों पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगाने के खिलाफ शुक्रवार को उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है. दिल्ली सरकार ने तीन मई को सरकार की ओर से संचालित शराब की सभी 150 दुकानें खोलने का निर्देश दिया था. इसके अगले ही दिन यानि चार मई को सरकार ने हर किस्म की शराब पर 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया था.
सरकार के इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को दायर याचिका पर 11 मई को सुनवाई होने की उम्मीद है. याचिका में चार मई की उस अधिसूचना को रद्द करने की अपील की गई है. जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ललित वलेचा ने सरकार के इस फैसले को मनमाना करार दिया है.
बता दें कि देश भर में चल रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच लोगों को कुछ रियायत मिली है. जिसमें से शराब पर लगी पाबंदी को भी हटाया गया है. जिसके बाद लोगों की भीड़ शराब की दुकानों पर उमड़ आई. लोगों को राहत देने के लिए और भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-टोकन जारी किए हैं.
सरकार ने इसके लिए एक लिंक भी जारी किया है. जिस पर जाकर ये कूपन लिया जा सकता है. इसमें समय निर्धारित किया जाएगा. जिस समय पर जा कर शराब खरीद सकते हैं. दिल्ली सरकार ने भी शर्तों के साथ 200 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी.
अगर कोई शराब खरीदना चाहता है तो सरकार द्वारा जारी किए गए लिंक पर जाकर दुकान से शराब लेने के लिए जाने का समय तय कर सकता है. सरकार की ओर से जारी लिंक https://www.qtoken.in है.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, 4 नक्सली ढेर
पश्चिम बंगाल सरकार मजदूरों को वापस आने की नहीं दे रही है अनुमति, अमित शाह ने लिखा ममता को पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)