Delhi-Pune SpiceJet Flight: दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट के विमान में बम (Bomb Threat) होने का दावा करने वाले फोन कॉल के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है. विमान को आज शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) से उड़ान भरनी थी. बम की धमकी के बारे में कॉल मिलने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग को रोक दिया और बम दस्ते को बुलाया.


दिल्ली पुलिस ने कहा कि उड़ान भरने से पहले दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की कॉल आई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा. पैरामिलिट्री फोर्स CISF और दिल्ली पुलिस भी स्टैंडबाय पर है. 


सोमवार को भी सामने आया था ऐसा मामला


इससे पहले सोमवार 9 जनवरी को भी विमान में बम होने की सूचना पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में ‘अजूर एयर’ की मॉस्को से गोवा की फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई थी. हालांकि तलाशी लेने पर विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था जिसके बाद विमान मंगलवार दोपहर को विमान गुजरात से रवाना हुआ और गोवा पहुंचा. 


कुछ भी संदिग्ध नहीं हुआ था बरामद


अधिकारियों ने बताया था कि विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद एनएसजी और स्थानीय पुलिस के दलों ने तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था. अधिकारियों ने बताया था कि विमान में 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. 


ये भी पढ़ें- 


'अनुच्छेद 370 का वादा पूरा कर चुके, कॉमन सिविल कोड पर चल रहा है काम', बोले राजनाथ सिंह