Airport Bomb Threat: फर्जी निकली फ्लाइट में बम की धमकी, नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, पुलिस ने दर्ज किया केस
Delhi Airport: जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली. एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच चल रही है, लेकिन फिलहाल जांच में कुछ नहीं मिला है.
Delhi-Pune Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airline) की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शुक्रवार (18 अगस्त) को दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके चलते यात्रियों को समान सहित फ्लाइट से उतार दिया गया और जांच शुरू कर दी गई कि कहीं उसमें कोई बम तो नहीं रखा है.
एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच की गई. सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार लिया गया. जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली. हालांकि, जांच में कुछ नहीं मिला. विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. फ्लाइट को अंदर और बाहर पूर्ण तौर पर खंगाला गया.
तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. तलाशी अभियान खत्म किया गया और बम की कॉल को हॉक्स कॉल डिक्लेयर किया गया. दिल्ली पुलिस फर्जी कॉल करके बम की झूठी जानकारी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कॉलर की पहचान कर रही है. जितनी देर तक फ्लाइट की जांच चली, उतनी देर तक सभी यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई. जांच के चलते फ्लाइट तय समय से लेट चली.
यात्रियों के लिए कराई गई रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था
वहीं, विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से कहा गया कि सुरक्षा के चलते दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट UK971 को समय से थोड़ी देरी के लिए शेड्यूल किया गया. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग किया गया और यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन के लिए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है.
यह भी पढ़ें:
लुलू मॉल के लेडीज वॉशरूम में बुर्का पहनकर वीडियो बना रहा था इंजीनियर, गिरफ्तार