नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही घर में 11 शव मिलने से सनसनी फैल गई. 11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के हैं. सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ शव फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. बुराड़ी में हुई रहस्यमयी मौत के बाद ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.


इस रहस्यमयी मौत पर पुलिस का सबसे पहले माथा तब ठंका जब उसने पाया कि बुजुर्ग महिला की मौत गला दबाने से हुई है. हालांकि, अब भी वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. लेकिन उनके सामने कम से कम ये 11 सवाल उठ रहे हैं.


दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, कुछ फंदे से लटके तो कुछ के बंधे थे हाथ-पैर


1. बुजुर्ग महिला का कत्ल किसने किया और क्यों किया.


2. घर का मुख्य दरबाजा क्यों खुला था या किसने खोला.


3. घर में कोई लूटपाट नहीं हुई तो फिर क्या बुजुर्ग महिला को किसी घर के जानकर या करीबी ने मारा. घर में काफी कैश रखा था पर उसको किसी ने क्यों नहीं चुराया.


4. अगर बाकी 10 लोगों ने आत्महत्या की तो किस वजह से.


5. इतने लोगों के आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.


6. घर के हालत और गले में लटकी चुन्नी इशारा कर रही है ये परिवार काफी धार्मिक प्रवती का था.


बरेली कॉलेज में छात्रों को बांटने के लिए आए भगवा रंग के बैग, हुआ बवाल


7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो कुत्ते ने भोंका क्यों नहीं.


8. जबकि कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह चेन से बंधा था जिस छत के नीचे जाले से लटके हुए शव मिले.


9.  कुछ बच्चों के पैर जमीन से टच भी हो रहे हैं तो क्या उनको भी मार कर लटकाता गया ताकी वो भी आत्महत्या लगे.


10. सभी ने एक जगह ही खुदकुशी की आसपास लटक कर. मतलब किसी को पहले वाले को मरता देख बिल्कुल डर नहीं लगा.


11 . मैन गेट और पहली मंजिल का गेट खुला हुआ था. दरवाजा क्यों खुला था. किसी बाहरी की साजिश तो नहीं.


यूपी : इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सह न सका पहली बारिश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें