नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की शुरूआत होते ही बदइंतजामी का आलम नजर आने लगा है. तमाम मुख्य मार्गों पर भरे पानी ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. मिंटो रोड ब्रिज के पास तो तकरीबन 15 फीट पानी भर गया और इसमें कई छोटे वाहन और बस डूब गए. अब मिंटो रोड ब्रिज के पास जमा पानी में एक शव तैरता मिला है. शव को नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने बाहर निकाला.
मृतक के साथ काम करने वाले नूर आलम ने बताया कि ये (जिसका शव मिला है) भी ड्राइवर है. मुझे मालिक का फोन आया था कि गाड़ी डूब गई है, यहां आकर उसे देखा तो नहीं मिला. बस ड्राइवर ने बताया कि यहां एक डेड बॉडी तैर रही है. टीशर्ट और चप्पल से उसकी पहचान की, उसका नाम कुंदन सिंह है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि व्यक्ति ही पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है, वो सुबह कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था. उसने अंडरपास से अपना वाहन निकालने की कोशिश की जहां पानी भरा था. ऐसा लगता है कि डूबने से उसकी मौत हुई है. बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है. CrPC की धारा 174 के तहत पूछताछ चल रही है.
15 फीट पानी में डूबी बस
बता दें कि राजधानी में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में कई दिनों से बारिश का इंतजार जारी था. इस दौरान हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से तापमान में जरूर गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन उमस बरकरार थी. मानसून के कई दिनों बाद भी राजधानी में लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार था. आज सुबह दिल्लीवासियों का ये इंतजार खत्म हुआ और जोरदार बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ निजात दिलाई. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी पहली ही भारी बारिश में दिल्ली की सड़कें भरती हुई दिखीं और ट्रैफिक में परेशानी होने लगी.
सेंट्रल दिल्ली के मिंटो ब्रिज में बने अंडरपास में भारी बारिश के कारण पानी भर गया. इस दौरान यहां से गुजर रही डीटीसी की एक बस इसमें फंस गई. हालात ऐसे थे कि अंडरपास में लगभग 15 फीट तक पानी भर गया और बस इसमें लगभग पूरी तरह डूब गई.
यह भी पढ़ें-
अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन, 5 अगस्त की तारीख तय