Monsoon Update: दिल्ली में हल्की बारिश से मिलेगी कुछ दिन राहत, जानें इस पूरे हफ्ते का मौसम का हाल
दिल्ली में आज तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बीते दिन के मुकाबले तरीब 2 डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: भीषण गर्मी से झुलस रही दिल्ली को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. राजधानी दिल्ली में फिलहाल हल्की बारिश ने गर्मी को कुछ हद तक कम कर दिया है. अधिकतम पारा बीते दिन हुई बारिश से दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. दिल्ली में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिसने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड दिए. फिलहाल न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी तीन दिनों तक गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी लेकिन हल्की बारिश से कुछ हद तक राहत जरूर मिलती देखी जा सकती है. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों ने पांच-छह जुलाई को मानसून के आने की संभावना जताई है.
भारतीय मौसम विज्ञान भवन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आने वाले हफ्ते में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल-
- 3 जुलाई- मौसम विभाग द्वारा अनुमानित न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बीते दिन के मुकाबले तरीब 2 डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
- 4 जुलाई- न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना है.
- 5 जुलाई- न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन बीते दिन जितना ही बने रहने का अनुमान है. वहीं गरज के साथ हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा बन सकता है.
- 6 जुलाई- न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
- 7 जुलाई- न्यूनतम तापमान लगतार बढ़ते हुए 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रहेगा. हल्की बारिश और गरज की संभावना है.
- 8 जुलाई- न्यूनतम तापमान में बदलाव के संकेत नही हैं लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 38 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान होने के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. गरज के साथ बारिश का अनुमान भी इस दिन बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: दिल्ली को हल्की बारिश से राहत, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी
मुख्यमंत्री बनते ही सुर्खियों में आ गए थे तीरथ सिंह रावत, जानिए- वो बयान जिन पर खूब मचा बवाल