नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के चलते जलजमाव हो गया और शहर के बड़े चौराहों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गयी. दिल्ली यातायात पुलिस अपने ट्विटर हैंडल के जरिए मुसाफिरों को लगातार शहर की यातायात स्थितियों की ताजा जानकारी दे रही है.


एस.पी.मुखर्जी मार्ग पर फतेहपुरी टी-प्वाइंट, राजधानी पार्क, महरौली-बदरपुर टी-प्वाइंट और प्रमोद महाजान मार्ग पर सड़कों पर पानी भर गया है. नांगलोई फ्लाईओवर पर एक ट्रक खराब हो जाने से नांगलोई से पीरागढ़ी जाने वाले रास्ते पर और ट्रैफिक जाम लग गया.


दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- गाजीपुर मंडी में अब नहीं कटेंगे मुर्गे-मुर्गियां


मौसम विभाग के अनुसार सुबह में शहर में कुल मिलाकर हल्की बारिश हुई जिससे पारा गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की बारिश के साथ आसमान साफ रहने और कहीं-कहीं पर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.