दिल्ली समेत एनसीआर को भीषण गर्मी से प्री मानसून बारिश ने राहत दिलाई है. गुरुवार रात हुई बारिश की वजह से दिल्ली का पारा लुढ़क कर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसके साथ ही एनसीआर में बारिश के बाद हवा तेज चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 27 मई से 31 मई के बीच बारिश का अनुमान जताया गया था.
इससे पहले भीषण गर्मी ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड दिया था. मंगलवार यानि कि 26 मई का दिन सबसे ज्यादा गर्म दर्ज किया गया था. बुधवार का दिन भी मंगलवार की तरह ही बना रहा और 27 मई को भी पारा 47.2 डिग्री दर्ज किया गया. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 29 और 30 मई को भी दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान है जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाएं हैं.
स्काईमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पहलावत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं दिल्ली को प्रभावित करती रहेंगी. राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली तक गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे गर्मी बढ़ी है. इसी वजह से तेज़ गर्मी के लिए उत्तरी भारत के लोगों तैयार रहना चाहिए.
हल्की बारिश से कुछ वक़्त के लिए लोगों को राहत जरूर मिली है और देर रात बारिश के बाद कई इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. लेकिन अब भी दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका जताई जा रही है.
तेज़ गर्मी के साथ भारत के कई राज्य इस वक़्त कोरोनावायरस के कहर से जूझ रहे हैं. लिहाज़ा बढ़ते तापमान को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही लोगों को हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से बचाने के लिए बाहर निकलने से पहले सर ढक कर रखने की और ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीने की सलाह भी दी गई है.
महाराष्ट्रः अमरावती में जल संकट गहराया, जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर दूर से गंदा पानी ला रहे हैं ग्रामीण