Delhi Weather: बारिश में डूबी दिल्ली! मेयर से पूछा- क्या दिल्ली के लोगों को सॉरी कहेंगी? जवाब में कहा- जी बिल्कुल
Delhi Rainfall Update: दिल्ली में शनिवार (8 जुलाई) को हुई बारिश ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी का जायजा लेने के मेयर शैली ओबेरॉय सड़कों पर उतरी थी.
Delhi Monsoon: देशभर में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली में भी बीते 24 घंटों से रूक-रूककर बरसात जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (8 जुलाई) को झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से हर जगह पानी भर गया. दिल्ली में बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते दिन हुई बारिश की वजह से सड़के तालाब बन गई हैं, घर में पानी भर गया है. साथ ही दिल्ली में बारिश की वजह से 15 घर भी ढह गए. ऐसे में अपनी पहली परीक्षा में फेल हुई दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय से एबीपी न्यूज के तीखे सवाल पूछे.
दिल्ली में हर जगह पानी भर गया है. जिसके लिए मेयर शैली ओबेरॉय ने लिए रिकॉर्ड तोड़ बारिश का हवाला दिया है. मेयर से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली के लोगों को सॉरी कहेंगी तो उन्होंने कहा कि जी बिल्कुल. जल भराव की समस्या का निरीक्षण करने सड़कों पर उतरी मेयर शैली ओबेरॉय ने जवाब देते हुए कहा कि जलभराव छह महीने की नहीं सालों पुरानी समस्या है. इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जिसकी वजह से हर जगह पानी भर गया है.
'जलभराव की समस्या से कराएंगे मुक्त'
शैली ओबेरॉय ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जलभराव की समस्या से मुक्त कराएंगे. हम सब लोग सड़कों पर हैं और हमारी पूरी तैयारी थी. बीजेपी के हमलों पर मेयर ने कहा कि बीजेपी जब एमसीडी में थी तब भी जलजमाव की समस्या थी. दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन हुई बारिश की वजह से कनॉट प्लेस में कई दुकानों में पानी भर गया. इसके अलावा, पांडव नगर अंडरपास, आईटीओ ब्रिज, पुराना किला रोड, बारापुला रोड, सरिता विहार चौक, द्वारका अंडरपास समेत कई जगहों पर पानी भर गया.
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार 9 जुलाई को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने के भी निर्देश दिए है. दिल्ली में 8 जुलाई को हुई बारिश की वजह से नालियां उफन गईं और बड़े पैमाने पर सड़कों पर जलजमाव हो गया. जिसकी वजह से सड़कों, फ्लाईओवरों और फुटपाथों से गुजरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और घंटों जाम का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें