नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली वासियों ने रविवार को साल में अब तक की सबसे साफ हवा में सांस ली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 47 रिकार्ड किया गया जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है.
0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छी’ वायु गुणवत्ता माना जाता है
सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 49 था. 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छी’ वायु गुणवत्ता माना जाता है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को इस साल का अब तक सबसे अच्छा वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा.’’
‘अच्छी’ श्रेणी में बरकरार रहेगी अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता
उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में बरकरार रहेगी. गौरतलब है कि साल के अधिकतम हिस्से में वायु गुणवत्ता खराब रही है. केंद्र द्वारा संचालित एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग(सफर) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आस-पास हुई अच्छी खासी बारिश को बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़ें-
कश्मीर में हालात सामान्य: आज से खुले प्राइमरी स्कूल, कई दफ्तर और टेलिफोन एक्सचेंज भी खुले
PoK पर राजनाथ के बयान के बाद भारत के परमाणु हथियार से डरा पाकिस्तान, इमरान बोले- इसपर नज़र रखी जाए
तीन तलाक को खत्म करने के लिए PM मोदी का नाम भी समाज सुधारकों में जुड़ गया- अमित शाह
SBI से होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, ब्याज दर में की गई 0.20 फीसद की कटौती की