Delhi Rains: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, अभी मॉनसूनी बारिश के लिए करना होगा और इंतजार
पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में मानसून आने की संभावना फिलहाल नहीं है. मॉनसून धीरे चल रहा है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मॉनसून वक्त से पहले पहुंच गया है और अब जमकर बारिश भी हो रही है. बिहार, बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र के इलाकों में बीते कुछ दिनों से जम कर बारिश हुई. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा आज बारिश की संभावना जताई गई है. लेकिन दिल्लीवासियों को मॉनसून की बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है वहीं अधिकतम अपमान पर भी हल्की बारिश का असर देखने को मिलेगा.
आने वाले पांच दिनों में दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा या धूल-भरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग द्वारा राज्यों को मौसम की बदलती तस्वीर को देखते हुए अलर्ट भी जारी किए गए हैं.
जानें कब देगा मॉनसून दस्तक
आईएमडी अधिकारियों ने बताया कि पछुआ हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून के पहुंचने की गति प्रभावित हुई है. आईएमडी ने कहा, 'बड़े पैमाने पर वर्तमान परिस्थितियां मॉनसून के राजस्थान, गुजरात, के बाकी हिस्सों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं. लेकिन अगले पांच दिनों के दौरान यह उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में धीरे -धीरे आगे बढ़ सकता है.'
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'यह अनुमान व्यक्त करना मुश्किल है कि मॉनसून दिल्ली कब पहुंचेगा. वह शहर में पहुंचने से पहले अगले पांच छह दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचेगा.' पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि मॉनसून नियत समय से 12 दिन पहले ही 15 जून को दिल्ली पहुंच सकता है. वैसे सामान्य तौर पर मॉनसून 27 जून तक यहां पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है. पिछले साल मॉनसून ने 25 जून को दिल्ली में दस्तक दी थी और 29 जून तक पूरे देश में छा गया था.
ये भी पढ़ें-
कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में प्रसव के बाद ज्यादा महिलाओं की मौत: ICMR की स्टडी
MCD Election: दिल्ली में तीनों नगर निगमों को मिले नए महापौर और उपमहापौर