Delhi Rains: दिल्ली में बुधवार की दोपहर हुई भारी बारिश (Delhi Rains) की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport)आने वाले कम से कम तीन विमानों का रास्ता बदला गया, जबकि करीब 40 उड़ानों में देरी हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को खराब मौसम की वजह से कम से कम 25 उड़ानों को रवाना होने में देरी हुई, जबकि 15 विमान देरी से हवाई अड्डे पर उतरे.
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines)ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई से दिल्ली (Mumbai Delhi Flights)आने वाली उसकी दो उड़ानों को भारी बारिश की वजह से दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा जिनमें से एक को जयपुर और दूसरे को इंदौर (Indore)में उतारा गया. सूत्रों ने बताया कि विस्तारा की दो उड़ानों सहित कम से कम तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बजाय दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi International Airport)के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गई, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
अगले सात दिनों तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग (IMD)की माने तो अगले करीब 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम (Delhi-NCR Weather) बारिश होगी. इससे पहले दिल्ली में गर्मी और उमस इतनी ज्यादा थी कि लोग परेशान रहे. इस बारिश ने लोगों को इससे राहत दी है. बुधवार की दोपहर अचानक आसमान में काले बादल छाए और जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. विभाग के मुताबिक अब अगले 7 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास रहेगा और 21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना है. फिर 20 से 25 जुलाई तक दिल्ली में जमकर बारिश होगी. फिर 26 से 28 जुलाई के बीच राजधानी में मानसून सक्रिय रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Service Charge: होटल-रेस्टोरेंट को बड़ी राहत, दिल्ली HC ने सरकार के इस फैसले पर लगाई रोक