Rajendra Nagar Assembly Seat: राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने से खाली हुई दिल्ली (Delhi) की राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly Seat) पर उपचुनाव (By-Election) होने वाला है. इस सीट के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak), बीजेपी (BJP) से राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) और कांग्रेस (Congress) की तरफ से श्रीमती प्रेमलता (Premlata) चुनावी मैदान में उतरी हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही इस सीट से जीत का दम भर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया की मानें तो इस बार राजेन्द्र नगर में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा 'बाहर का लड़का बनाम घर का बेटा' है. राजेश भाटिया को विश्वास है कि लोकल मुद्दों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भी उन्हें वोट मिलेंगे.
घर का बेटा बनाम बाहरी है मुद्दा: राजेश भाटिया
राजेश भाटिया ने कहा, "इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बाहर का लड़का और राजेंद्र नगर का बेटा है. केजरीवाल ने राजेंद्र नगर के मतदाताओं का अपमान किया है. राजेंद्र नगर के किसी शख्स को प्रत्याशी बनाने की जगह एक बाहरी को प्रत्याशी बना दिया जो कि कई जगह चुनाव हार चुका है. घर का बेटा बनाम बाहरी का मुद्दा यहां पर हावी है. इसके बाद सबसे बड़ा मुद्दा पीने के पानी और पानी का है क्योंकि पानी आता नहीं है, आता है तो पीने लायक नहीं होता है. यहां स्लम से लेकर पॉश इलाकों तक में पानी की दिक्कत है. लोगों को खराब पानी की वजह से पेट की बीमारी हो जा रही है. मैं खुद पानी की वजह से हुए इंफेक्शन के कारण एंटीबायोटिक खा रहा हूं.'
'8 सालों में नहीं हुआ विकास'
उनके अनुसार 'राघव चड्ढा एक दिन भी राजेंद्र नगर के लोगों से मिलने नहीं आए और अंत में राज्यसभा भाग गए. 8 साल में इस विधानसभा क्षेत्र में खेल का एक मैदान नहीं बना, हेल्थ सेंटर नहीं बना पाए, कॉलेज तक नहीं बन सका. यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया गया. काम के नाम पर केवल शराब के ठेके खुलवाए गए हैं.' राजेश भाटिया ने कहा 'समस्या का समाधान इच्छाशक्ति से होता है, मैं जब यहां पर पार्षद बना था तब पार्किंग एक बड़ा मुद्दा था. मैं यहीं का रहने वाला हूं, इसीलिए मैंने यहां पर 4 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए निकाल दी. समस्या का समाधान होता है, करने वाला होना चाहिए.'
'आम आदमी पार्टी से जनता नाराज'
उन्होंने आगे कहा 'जिस नगर निगम के स्कूल में मैंने पढ़ाई की थी, उस स्कूल को मैंने 2017 में बनवा दिया था. यह केवल घोटाले करना जानते हैं. अगर जल बोर्ड में घोटाला नहीं करते तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए इतना परेशान नहीं होना पड़ता. आम आदमी पार्टी से जनता बहुत नाराज है क्योंकि उन्होंने धोखा किया है. वहीं उनका मानना है कि कांग्रेस ने प्रेमलता को टिकट दिया है तो उनसे मुकाबला हो सकता है.'
'पीएम मोदी के नाम पर भी मिलेगा वोट'
राजेश भाटिया के अनुसार जनता उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट कर सकती है. उन्होंने कहा कि 'यह स्वाभाविक है की जनता मोदीजी के नाम पर हमें वोट देगी. मोदी जी ने देश के लिए जो किया है, जनता के लिए जो किया है, उसके नाम पर वोट मांगा जाएगा. वह हमारे राष्ट्र नेता हैं, उनके काम का क्रेडिट हमें मिलेगा ही मिलेगा. मोदीजी की योजनाओं से केजरीवाल दिल्ली की जनता को वंचित कर देते हैं. हम जनता को बताएंगे कि कैसे मोदी सरकार की योजनाओं को केजरीवाल लोगों तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं.'
कांग्रेस प्रत्याशी ने महिला सुरक्षा को बनाया मुद्दा
एक तरफ जहां बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया बाहरी, पानी और इलाके में विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा महिला सुरक्षा है. साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि लड़ाई एकतरफा है, जनता का पूरा समर्थन उनके लिए है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता (Premlata) ने कहा, "हमारा सबसे बड़ा मुद्दा महिला सुरक्षा है. औरतों की सुनवाई नहीं होती है, शिक्षा नहीं मिलती है, शिक्षा के क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है. राजेंद्र नगर में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है, जिसे केजरीवाल बताएं कि यहां बच्चे पढ़ सकते हैं. बिजली-पानी के नाम पर यह सरकार में आए थे और बिजली का बिल भी बढ़ा हुआ आता है और पानी मिलता ही नहीं है. दिल्ली का विकास कांग्रेस ने ही किया है. सड़कों पर गड्ढे हैं, पार्कों में पेड़ नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती, यह हमारे प्रमुख मुद्दे हैं." उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल प्रचार की सरकार इन्होंने बना रखी है.
इसे भी पढ़ें-
Gujarat Drugs Recover: BSF ने गुजरात से बरामद की 250 करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तानी तस्करों ने फेंकी थी समुद्र में