नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक रैपर का रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है. रैपर का नाम एमसी कोड उर्फ आदित्य तिवारी हैं, जो 1 जून से लापता है. असल में रैपर एमसी कोड से जुड़ा 6 साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने रैप में महाभारत को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग कर रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर आदित्य को ट्रोल किया जाने लगा. आदित्य के परिजनों का कहना है कि ट्रोल की वजह से ही आदित्य तिवारी उर्फ एम सी कोड इस कदर तनाव में आ गया कि वह लापता हो गया. परिजनों को डर है कि इसी दबाव के चलते कहीं आदित्य तिवारी ने कोई गलत कदम न उठा लिया हो. फिलहाल इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
क्या है मामला
दीपा ढींगरा आदित्य तिवारी की मां है. उनका कहना है कि लगभग 10-12 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जो आदित्य यानी एम सी कोड के रैप से जुड़ा हुआ था. यह वीडियो 6 साल पुराना है. उस वीडियो में आदित्य ने महाभारत शब्द कहा था और उसी वजह से लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. इन 10- 12 दिनों के अंदर ही ट्रोलिंग का आलम इस कदर बढ़ गया कि आदित्य काफी ज्यादा दबाव में आ गया.
कोई लिख रहा है कि आदित्य थप्पड़ मारूंगा. कोई कह रहा है कि जो उसे 20 थप्पड़ मारेगा उसे रुपये 50000 दूंगा. कोई कह रहा है कि उसे मार दो. वह इस वजह से काफी तंग आ गया था. उसने अपने इस वीडियो को लेकर सबसे माफी मांगी थी, लेकिन ट्रोलिंग का सिलसिला नहीं थम रहा था. आदित्य साकेत में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. ऐसा बताया गया कि वहां उसे कुछ लोग मारने भी गए थे लेकिन वह वहां मिला नहीं. 1 जून को वह साकेत से महरौली इलाके गया था. जहां पर उसका दोस्त रहता है.
उस दोस्त से मिलने के बाद वह कहाँ गया, किसी को कुछ नहीं मालूम है. मुझे इस बात की जानकारी 2 जून को हुई थी. उसका फोन नहीं मिला. उससे कोई बात नहीं हो पाई. उसके दोस्तों से मेरी बात हुई. उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं थी. तब 3 जून को मैंने आदित्य की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.
इंस्टाग्राम पर छोड़ा नोट
दीपा ढींगरा का कहना है कि आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि अपने किए के लिए उसे खेद है. लेकिन जिस तरीके से उसे परेशान किया जा रहा है या फिर उसके साथ के लोगों को परेशान किया जा रहा है, वह अब बर्दाश्त नहीं कर सकता. उसने लिखा कि वह यमुना जी के पुल पर है और अब हमेशा के लिए शांत होने जा रहा है, जिसके बाद से हमें चिंता है कि कहीं उसने खुदकुशी जैसा कोई कदम नहीं उठा दिया हो.
यह भी पढ़ें.
राशन डिलीवरी मामलाः केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सीएम दिल्ली की जनता को बरगला रहे हैं
Corona Update: 2 महीने बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत