घर-घर राशन स्कीम: केंद्र की चिट्ठी पर सीएम केजरीवाल बोले- 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया और आप...
घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्र की तरफ से मिली चिट्ठी का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं है- ट्विटर, लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा?
![घर-घर राशन स्कीम: केंद्र की चिट्ठी पर सीएम केजरीवाल बोले- 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया और आप... Delhi Ration Home Delivery: CM Arvind Kejriwal attacks Centre over PMO letter घर-घर राशन स्कीम: केंद्र की चिट्ठी पर सीएम केजरीवाल बोले- 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया और आप...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/fb02224b1e5e2ffd22fa2b2e6ffcb467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'घर-घर राशन आपूर्ति योजना' को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में तकरार जारी है. आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ा देने वाला है. घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए.
उन्होंने कहा, ''केंद्र की चिट्ठी आयी है. बेहद पीड़ा हुई. इस क़िस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी-राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फंस गयी या ख़राब हो गयी तो, तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा (21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए), संकरी गली में कैसे जाएगा.''
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. इतना झगड़ा. हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए.''
केंद्र की चिट्ठी आयी है। बेहद पीड़ा हुई। इस क़िस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2021
राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फँस गयी या ख़राब हो गयी तो
तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा
(21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए)
संकरी गली में कैसे जाएगा https://t.co/SiJKbBDbtU
मनीष सिसोदिया ने साझा किया पत्र
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी ट्विटर पर साझा की और लिखा, ''ग़रीबों का राशन घर पहुंचाने की अरविंद केजरीवाल की योजना को रोकने के प्रधानमंत्री कार्यालय के दिलचस्प बहाने- लोग पतली गलियों में रहते हैं, बहुमंज़िला घरों में राशन कैसे पहुँचेगा, राशनगाड़ी ख़राब हो सकती है, ट्रेफ़िक में फंस सकती है, कोई अपना घर बदल लेगा, इसलिए योजना लागू नहीं होने देंगे.''
ग़रीबों का राशन घर पहुँचाने की @ArvindKejriwal जी की योजना को रोकने के @PMOIndia के दिलचस्प बहाने-
— Manish Sisodia (@msisodia) June 23, 2021
-लोग पतली गलियों में रहते हैं
-बहुमंज़िला घरों में राशन कैसे पहुँचेगा
-राशनगाड़ी ख़राब हो सकती है, ट्रेफ़िक में फँस सकती है
-कोई अपना घर बदल लेगा
इसलिए योजना लागू नहीं होने देंगे pic.twitter.com/NKYFiuCtV1
बता दें कि 17 जून को आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने घर-घर राशन आपूर्ति योजना से संबंधित फाइल को मंजूरी के लिए एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजी थी.
इस महीने की शुरूआत में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि उपराज्यपाल ने यह योजना खारिज कर दी है और कहा है कि इसके लिए केंद्र की मंजूरी नहीं ली गई और इस बाबत अदालत में एक मामला लंबित है.
AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया बोले- सितंबर में बच्चों की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)