COVID 19: दिल्ली में आज आए 1349 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार के पार हुई
राष्ट्रीय राजधानी में कल कोरोना के 954 नए मामले सामने आए थे. वहीं आज 1349 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
![COVID 19: दिल्ली में आज आए 1349 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार के पार हुई Delhi records 1349 fresh Coronavirus cases COVID 19: दिल्ली में आज आए 1349 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार के पार हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14022617/COVID-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए. इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गयी. वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3,690 हो गयी.
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौ दिनों तक नए मामलों की संख्या 1,000 से 2,000 के बीच रही और सोमवार को इसमें और भी कमी आयी थी. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 954 नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत हो गयी. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,288 हो गयी, जो सोमवार को 15,166 थी.
राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे. ताजा बुलेटिन के अनुसार नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,690 हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,096 हो गयी है.
क्या दिल्ली में हर चौथा शख्स कोरोना की चपेट में है? सीरो ने अपने सर्वे में किया ये डराने वाला दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)