पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2914 नए केस, पिछले 69 दिनों में ये सबसे अधिक उछाल
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 36219 टेस्ट किए गए. अब तक 1 लाख 61 हजार 865 मरीज ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2914 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 69 दिनों में एक दिन में ये सबसे अधिक मामला सामने आया है. पिछले 24 घंटे में 13 और मरीजों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद यहां कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 85 हजार 220 हो गई है. दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी. एक दिन में 1751 मरीज ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में अब तक 4513 लोगों की कोरोना से मौत
आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 18 हजार 842 है और इलाज के बाद 1 लाख 61 हजार 865 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से दिल्ली में अब तक 4513 लोगों की जान गई है.
Delhi records 2,914 fresh COVID-19 cases, highest single-day spike in 69 days, taking tally to 1,85,220; death count 4,513: Authorities
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
शुक्रवार को दिल्ली में 6219 टेस्ट किए गए
दिल्ली सरकार के मुताबिक, मौजूदा समय में 9822 लोग होम आइसोलेशन में हैं और 6106 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 36219 टेस्ट किए गए हैं. प्रति दस मिलिनय की आबादी पर टेस्ट की संख्या 89767 है.
दिल्ली में 30 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
इस बीच दिल्ली सरकार ने एलान किया कि सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखा जाएगा. सिर्फ कंटेनमेंट जोन के बाहर 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर शिक्षकों से सलाह के लिए स्कूल जाने की इजाजत दी जा सकती है. यह उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के अधीन होगा और 21 सितंबर से प्रभावी होगा, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी किया जाएगा, जिसका पालन स्कूलों द्वारा किया जाएगा.
परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए पति ने गर्भवती पत्नी के साथ स्कूटर से तय की 1200 किमी की दूरी