Corona Delhi: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मामले घट रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल तीन हजार 231 नए मामले दर्ज हुए. हालांकि कल 233 लोगों की मौत भी हुई. बड़ी बात यह है कि राजधानी में बीते 50 दिनों में सबसे कम केस दर्ज हुए हैं. इससे पहले एक अप्रैल 2021 को देश में दो हजार 790 केस सामने आए थे. 


दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के चार हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच लगा लॉकडाउन मामलों में कमी का एक बड़ा कारण है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-18 के 3,846 नए मामले सामने आए थे और इससे 235 और लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,579 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में नमूनों के संक्रमित मिलने की दर अब 5.5 फीसदी है.


जरूरत हुई तो ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करेंगे- केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित किया जाएगा. उन्होंने अस्पतालों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस के उपचार में स्टेरॉइड दवाओं का नियंत्रित तरीके से इस्तेमाल करें. केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकार संचालित तीन अस्पतालों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए समर्पित केंद्र स्थापित किए जाएंगे.


इन तीन अस्पतालों में ब्लैक फंगस के लिए बनाए जाएंगे केंद्र- केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा, ‘‘ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए. ब्लैक फंगस के इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में केंद्र बनाए जाएंगे.’’ तीनों केंद्रों में डॉक्टरों के विशेष दल तैनात किए जाएंगे. उन्होंने अस्पतालों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस के उपचार में स्टेरॉइड दवाओं का नियंत्रित तरीके से इस्तेमाल करें. केजरीवाल ने कहा कि इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाएगा और बीमारी से बचाव के उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Corona Update: देश में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 4209 की मौत


देश में ब्लैक फंगस के अबतक 7251 मामले मिले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित, देखिए राज्यों का हाल