COVID 19: दिल्ली में टूट गया अब तक का सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 4308 नए मामले आए
दिल्ली में आज 4300 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,05,482 हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4308 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,05,482 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है. अब मृतकों की कुल संख्या 4666 हो गई है. 1,75,400 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए है. इस समय दिल्ली में 25,416 मरीज हैं.
बता दें कि दिल्ली में 1272 कंटेनमेंट जोन हैं. अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस की जांच करने की संख्या बढ़ाने और मामलों के बढ़ने की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि तेजी से और बड़े पैमाने पर जांच की वजह से नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह 10-15 दिनों में स्थिर हो जाएगा.
पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक हफ्ते के अंदर कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी करके 40,000 प्रति दिन की जाएगी.