नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 494 नए मामले सामने आये. ये सात महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आने वाले सबसे कम नये मामले हैं. वहीं 14 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमण की दर में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 0.73 प्रतिशत बनी रही. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. उनके मुताबिक, शनिवार के आंकड़ों से दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.26 लाख से अधिक हो गई. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 10,561 हो गई.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया कि संक्रमण की दर पिछले 11 दिनों से एक फीसदी से नीचे बनी हुई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पहली बार 7 महीनों में (17 मई से) 500 से कम नये मामले सामने आये हैं. संक्रमण की दर कम होकर 0.73 फीसदी हो गई है जो 7 नवंबर को 15.26 फीसदी थी. संक्रमण की दर पिछले 11 दिनों से एक फीसदी से कम है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,342 हो गई है जो 13 नवंबर को 44456 थी. तीसरी लहर कम हो रही है लेकिन इसके बावजूद सावधान रहें और सभी सावधानियां बरतें.’’


21-23 दिसंबर से रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या 1000 से नीचे है. 21 दिसंबर को 803 नये मामले सामने आए थे, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये थे. हालांकि, 24 दिसंबर को 1,063 नये मामले सामने आये थे, फिर 25 दिसंबर को यह संख्या कम होकर 758 और फिर 26 दिसंबर को 655 हो गई थी. 27 दिसंबर को 757 मामले सामने आये थे, जबकि 28 दिसंबर को एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों की संख्या 564 थी, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम थी.


29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में क्रमशः 703 और 677 मामले सामने आये थे. 31 दिसंबर को, 574 मामले और 2021 के पहले दिन 585 नये मामले सामने आये थे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेटेड बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 494 नये मामले एक दिन पहले की गई 67,364 जांच से सामने आये जिनमें 39,591 आरटी-पीसीआर जांच और 27,773 रैपिड एंटीजन जांच शामिल थे. 17 अगस्त को दिल्ली में 787 और 16 अगस्त को 652 नये मामले सामने आये थे. शनिवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,342 रह गई जो कि एक दिन पहले 5,358 थी. बुलेटिन ने कहा गया है कि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,26448 हो गई है.


भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हुई, ब्रिटेन से गुजरात लौटे 4 लोग पॉजिटिव