नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए आज की सुबह उमस भरी रही. यहां का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है.


मौसम विभाग के मुताबिक सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर नमी का स्तर 67 फीसदी दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में सफदरजंग वेधशाला ने 4.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है.


विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिनभर आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम के समय कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.


शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कल  28.8 डिग्री सेल्सियस और 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.